विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए आयेंगे शिक्षक
Advertisement
एक से पांच तक के स्कूल आठ तक बंद
विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य के लिए आयेंगे शिक्षक अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का नहीं आया निर्देश बक्सर : ठंड व शीतलहर को लेकर जिले के गैर सरकारी और सरकारी स्तर के प्राथमिक विद्यालयों को डीएम रमण कुमार ने बंद करने का निर्देश दिया है. विद्यालय आठ जनवरी तक बंद रहेंगे. जबकि पांचवी […]
अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का नहीं आया निर्देश
बक्सर : ठंड व शीतलहर को लेकर जिले के गैर सरकारी और सरकारी स्तर के प्राथमिक विद्यालयों को डीएम रमण कुमार ने बंद करने का निर्देश दिया है. विद्यालय आठ जनवरी तक बंद रहेंगे. जबकि पांचवी से ऊपर वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सुबह दस बजे से चलेगी. डीएम के आदेश मिलने के बाद जिले के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने राहत की सांस ली है. ठंड में उन्हें सुबह उठ कर विद्यालय जाना पड़ता था, जिसके कारण काफी परेशानी होती थी. हालांकि इन प्राथमिक विद्यालयों में छुट्टी के दौरान भी शैक्षणिक कार्य जारी रहेगा. अभी भी मध्य विद्यालय, हाइ स्कूल और प्लस टू स्कूलों को बंद नहीं होने से इनके छात्र परेशान दिख रहे हैं. ये बच्चे भी डीएम से ठंड में छुट्टी की मांग कर रहे हैं.
ठंड में ठिठुरते नौनिहाल आंगनबाड़ी केंद्र जाने को विवश :
ठंड में हर कोई परेशान है. हाइ स्कूल और प्लस टू के बच्चे भी स्कूल जाना नहीं चाहते, पर इस कंपकपाती ठंड में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को अब तक छुट्टी नहीं मिली है. ऐसे में नौनिहाल ठिठुरते हुए ठंड में आंगनबाड़ी केंद्र जाने को विवश हैं. डीएम रमण कुमार ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दे रखे हैं, पर आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद नहीं होने से छोटे बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं. सुबह आकाश में घना कोहरा छाया रह रहा है. पिछले दिनों ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्रों के समय में बदलाव लाया गया है. आंगनबाड़ी केंद्र अब साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर दो बज कर तीस मिनट तक चल रहा है. उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाती है. यहां बच्चों को बैठने की कोई सुविधा भी नहीं होती है. फर्श पर बैठ कर बच्चे शिक्षा लेते हैं. छुट्टी के संबंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ ने बताया कि अभी उच्च विभाग इसे छुट्टी को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है.
आंगनबाड़ी केंद्र में बैठ कर पढ़ते नौनिहाल .(फाइल फोटो)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement