बक्सर/सिमरी : भोजपुर-गंगौली पथ पर मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गये. घटना के वक्त कोहरे के कारण वाहन की रफ्तार कम थी, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच क्रेन की सहायता से बस को गड्ढे से निकाल कर थाने में लायी. जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर भोजपुर से बस गंगौली जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर भोजपुर-गंगौली पथ के सहियार गांव के समीप गड्ढे में पलट गयी, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गये. बस में घटना के वक्त 20 से 25 यात्री सवार थे.