बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के परसियां गांव में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को जम कर लाठियां चटकीं. मारपीट में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया गया. वहीं, औद्योगिक थाना को इसकी भनकी तक नहीं लगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे विनोद कुमार उपाध्याय के घर में उसी गांव के प्रवीण नाथ उपाध्याय समेत सात लोग घर में घुस कर विनोद, नंद कुमार और भीम उपाध्याय के साथ जम कर मारपीट की, जिसमें विनोद कुमार उपाध्याय और उनके दोनों भाई बुरी तरह से जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों ने हल्ला सुन कर किसी तरह से मामले काे शांत कराया. वहीं, लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. जख्मी विनोद कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में गांव के रहनेवाले प्रवीण नाथ उपाध्याय, मनीष कुमार, पारसमुनी उपाध्याय, अरुण उपाध्याय समेत अन्य चार लोग घर में घुस कर मारपीट की. उन्होंने बताया कि प्रवीण कुमार पहले भी रंगदारी मांग चुका है. उसके खिलाफ पहले भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाने को इसकी सूचना सुबह में दे दी गयी है, लेकिन अब तक पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, थानाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना नहीं है. सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.