19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-ट्रैक्टर में टक्कर, एक जख्मी

नशे में धुत ट्रकचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार डुमरांव : तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार को डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर तांडव मचाया. नशे में धुत ट्रकचालक ने पहले पुलिस बैरियर को तोड़ा, फिर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में ट्रैक्टरचालक बुरी तरह से […]

नशे में धुत ट्रकचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डुमरांव : तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार को डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर तांडव मचाया. नशे में धुत ट्रकचालक ने पहले पुलिस बैरियर को तोड़ा, फिर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में ट्रैक्टरचालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रकचालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जबकि खलासी मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकला. चालक पूरी तरह से नशे में था. इस हादसे के बाद काफी देर तक मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. ट्रकचालक की पहचान नावानगर थाना क्षेत्र के कुलमनपुर निवासी कमल सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार व खलासी रोहतास के नासरीगंज निवासी नेपाली कुमार में की गयी है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि ट्रकचालक गिट्टी से लदा ट्रक जपला के छतरपुर से बक्सर के लिए चला था. रास्ते में बिक्रमगंज में ट्रक को खड़ा कर चालक व खलासी जम कर शराब का सेवन किये.
शराब के नशे में ही चालक ट्रक लेकर चल पड़ा. रास्ते में ट्रक नावानगर ब्रह्म बाबा मंदिर से टकरा कर अनियंत्रित हो गया. नावानगर पुलिस ने इसकी सूचना कोरानसराय पुलिस को दी. कोरान थाना ने ट्रक को रोकने के लिए सड़क पर बैरियर लगा दी. तेज रफ्तार से आ रहे बेलगाम ट्रक ने बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन अनियंत्रित ट्रक डुमरांव आते-आते नया थाना के समीप ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस टक्कर में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि इस हादसे में ट्रैक्टरचालक को गंभीर चोट लगी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. इस मामले में ट्रकचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें