Advertisement
28 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारी डुमरांव : शुक्रवार को 29 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर डुमरांव सहित आसपास के इलाकों में देर शाम तक छापेमारी में लगी रही. पुलिस के अनुसार भारी मात्रा में झारखंड के बनी विदेशी […]
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस कर रही छापेमारी
डुमरांव : शुक्रवार को 29 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर डुमरांव सहित आसपास के इलाकों में देर शाम तक छापेमारी में लगी रही. पुलिस के अनुसार भारी मात्रा में झारखंड के बनी विदेशी शराब का खेप आने की सूचना मिली थी. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर सघन तलाश जारी है.
इस धंधे में कुछ सफेदपोशों का हाथ भी सामने आ रहा है. डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरांव से दो बाइकों पर सवार चार युवक बैग में शराब को लेकर आथर की ओर जा रहे हैं. इसकी तत्काल सूचना कोरानसराय पुलिस को दी गयी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरानसराय पुलिस को दी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोरानसराय-मठिला पथ पर बाइक का पीछा की. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को धर दबोचा. जबकि दूसरे बाइक पर बैठे अन्य दोनों युवक फरार हो गये. हिरासत में लिए गये युवकों के पास बरामद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें 28 बोतल शराब बरामद मिली. युवकों की निशानदेही पर अन्य दो कारोबारियों की सघन तलाश जारी है. युवक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी अनुज पांडेय और नावानगर थाना क्षेत्र के भगवपुर निवासी आशू दूबे के रूप में हुई है.
गिरफ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष बताया कि इस धंधे में कई माह से जुड़े हैं. इसके लिए प्रतिमाह 12 हजार से 15 हजार की पगार मिलती है. शराब की खेप डुमरांव से आथर के एक कारोबारी के घर पहुंचाने की जिम्मेवारी मिली थी. डीएसपी के अनुसार छापेमारी में कई थानों की पुलिस लगी है. फरार धंधेबाजों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement