बक्सर : एमपी हाइ स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की उस समय पोल खुल गयी. जब डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण में तीन शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में लापरवाह पाया गया. जिसके कारण उनका वेतन बंद का आदेश दिया गया है और प्रधानाध्यापिका विनीता पाल से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. डीपीओ ने बताया कि सुबह जब वे वर्ग नवम के सेक्शन आयी,तो उस समय तीसरी घंटी लगी हुई थी और वर्ग में कोई भी शिक्षक नहीं थे.
बच्चों से पूछे जाने पर पता चला कि पहली और दूसरी घंटी में भी कोई शिक्षक शिक्षण कार्य के लिए नहीं आये थे. ऐसे में डीपीओ ने प्रधानाध्यापिका से इस संबंध में पूछताछ की और स्पष्टीकरण की मांग की है. डीपीओ विनायक पांडेय ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल भी ठीक नहीं था. प्रधानाध्यापिका विनीता पाल ने बताया कि वेतन बंदी को लेकर अभी कोई लिखित आदेश नहीं आया है. वहीं, दूसरी तरफ डुमरांव प्रखंड प्रमुख ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया,
जहां विद्यालयों में भारी अनियमितता पायी गयी. इस दौरान एमडीएम को लेकर बच्चों की संख्या में काफी अंतर पाया गया. प्रमुख के निरीक्षण में स्कूलों में मिली खामियां डुमरांव प्रखंड प्रमुख द्वारा इलाके के कई सरकारी स्कूलों का निरीक्षण सोमवार को किया गया. प्रखंड प्रमुख अनुपा देवी के मुताबिक विद्यालय अरियांव में पदस्थापित शिक्षकों पर स्कूल से फरार रहने का आरोप लगाया गया है.