चार हजार से घट कर दो हजार हुए उपभोक्ता
Advertisement
ब्रॉडबैंड ठीक करवाना है तो मंत्री को करें ट्वीट
चार हजार से घट कर दो हजार हुए उपभोक्ता बक्सर : एक समय था, जब बक्सर में बीएसएनएल के चार हजार से अधिक लैंडलाइन उपभोक्ता हुआ करते थे, जो कि अब घटकर 2000 से भी कम रह गये हैं. बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ताओं में आयी कमी का एक कारण बीएसएनएल की लचर कार्यप्रणाली भी काफी हद […]
बक्सर : एक समय था, जब बक्सर में बीएसएनएल के चार हजार से अधिक लैंडलाइन उपभोक्ता हुआ करते थे, जो कि अब घटकर 2000 से भी कम रह गये हैं. बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ताओं में आयी कमी का एक कारण बीएसएनएल की लचर कार्यप्रणाली भी काफी हद तक जिम्मेदार है. लैंडलाइन सेवा के बाधित रहने से उनका ब्रॉडबैंड टेंशन बैंड बन कर रह गया है. मेरा देश बदल रहा है, मगर बीएसएनएल की सेवाएं नहीं बदल रहीं हैं. बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड सेवा अगर खराब हो गयी है, तो अब यहां के कर्मचारी और अधिकारी आपकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको संबंधित विभाग के मंत्री को ट्वीट करना पड़ेगा. बक्सर जिले में जो उपभोक्ता बचे हैं, उनमें अधिकांशत: सरकारी कार्यालय, साइबर कैफे, फैक्स का इस्तेमाल करनेवाले या फिर ब्रॉडबैंड चलानेवाले हैं. उपभोक्ता अनिल कुमार ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा सबसे खराब है, जिस कारण इसे कटवा दिया.
महीने में 15 दिन रहता है खराब, हजारों के राजस्व का लग रहा घाटा : महीने में बीएसएनएल की सेवा 15 दिन खराब ही रहती है. टीडीएम और बड़े अधिकारी फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते. महीने में लाखों के राजस्व का नुकसान विभाग को उठाना पड़ रहा है.
मेरी कोई नहीं सुनता
कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मेरी बातों को नहीं सुनते हैं. यहीं नहीं टीडीएम भी फोन नहीं उठाते हैं. कर्मचारी की कौन कहें अधिकारी भी अपने कार्य के प्रति सजग नहीं हैं. अगर बीएसएनएल की सेवा बक्सर में बेहतर रहती, तो इसके उपभोक्ता घटने के बजाय और बढ़ते.
प्रजापति, एसडीओ बीएसएनएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement