22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार को अहिरौली के मध्य विद्यालय की जांच करते एसडीओ.

निरीक्षण में गायब मिलीं शिक्षिका केसठ : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शनिवार को अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया. प्रखंड की कतिकनार पंचायत के लिए जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, केसठ पंचायत के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति एवं रामपुर पंचायत के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए केसठ चिकित्सा […]

निरीक्षण में गायब मिलीं शिक्षिका

केसठ : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शनिवार को अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया. प्रखंड की कतिकनार पंचायत के लिए जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, केसठ पंचायत के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति एवं रामपुर पंचायत के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए केसठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भोला चौधरी को लगाया गया था. इस दौरान विद्यालयों में पूर्व सूचना के आधार पर छात्रों की उपस्थिति अच्छी रही. वहीं, अधिकांश विद्यालयों में भी शिक्षकों की उपस्थिति भी संतोषजनक रही. बच्चों को दिये जानेवाले मध्याह्न भोजन रोज की अपेक्षा बेहतर रहा. डीएओ ने कतिकनार के मध्य विद्यालय महादेवगंज, कतिकनार, खरवनिया एवं अनुसूचित प्राथमिक विद्यालय, उर्दू प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय किरनी का निरीक्षण किया,
जहां महादेवगंज में भोजनालय बंद था और रसोइयां गायब थीं. कतिकनार में बच्चों को बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं थी और गुणवत्तापूर्ण भोजन की कमी थी.
वहीं, केसठ पंचायत के मध्य विद्यालय, अनुसूचित मध्य विद्यालय, उर्दू मध्य विद्यालय, प्राथमिक कन्या विद्यालय, संस्कृत प्राथमिक विद्यालय केसठ, प्राथमिक विद्यालय जमुआ टोला और मध्य विद्यालय शिवपुर पश्चिमी का निरीक्षण बीडीओ ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें