Advertisement
नगर पर्षद आरक्षण रोस्टर पर टिकी सभी की निगाहें
नये आरक्षण रोस्टर में नप अध्यक्ष को तलाशनी पड़ सकती है नयी जमीन बक्सर : नगर पर्षद का अब तक आरक्षण रोस्टर प्रकाशन नहीं हो पाया. जबकि बक्सर जिले से सारी प्रक्रिया पूरी होकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. इसके प्रकाशन में विलंब को लेकर जिले के अधिकारियों के पास फिलहाल कोई […]
नये आरक्षण रोस्टर में नप अध्यक्ष को तलाशनी पड़ सकती है नयी जमीन
बक्सर : नगर पर्षद का अब तक आरक्षण रोस्टर प्रकाशन नहीं हो पाया. जबकि बक्सर जिले से सारी प्रक्रिया पूरी होकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. इसके प्रकाशन में विलंब को लेकर जिले के अधिकारियों के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं है. लेकिन, कयास लगाया जा रहा है कि कुछ वार्डों के रोस्टर बनाने में त्रुटि होने के कारण इसके प्रकाशन में विलंब हो रहा है. बहरहाल, इसके प्रकाशन पर आमजन की निगाहें टिकी हुई हैं. नये रोस्टर में काफी बदलाव हुआ है, जिसके कारण कई पार्षदों को अपना अस्तित्व बचाने के लिए नयी जमीन तलाशनी होगी. वर्तमान नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की भी सीटें बदल सकती हैं. ऐसे में इन्हें भी दूसरे वार्डों में शरण लेना पड़ सकता है.
आरक्षण रोस्टर पर उठ रहे सवाल
आरक्षण रोस्टर पर कुछ वार्डों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वार्ड 20 व 34 को अनारक्षित अन्य किया गया है. इसे लेकर वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद लक्ष्मण प्रसाद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी एवं नगर पर्षद पदाधिकारी को एक आवेदन देकर इससे अवगत कराया है, ताकि रोस्टर प्रकाशन के पूर्व ही त्रुटि को सुधारा जाये.
वार्ड पार्षद लक्ष्मण प्रसाद और राजू प्रसाद ने बताया कि वार्ड 34 में एससी की जनसंख्या ज्यादा है फिर भी नियम का ध्यान नहीं देकर इसे अनारक्षित अन्य कर दिया गया है, जो गलत है. इसके अलावे भी वार्ड 29 और 02 में रोस्टर तैयार करने में त्रुटि की गयी है. वहीं, आज जनता भी रोस्टर की प्रतीक्षा में निगाहें लगा बैठी है़ हमारे वार्ड के जनप्रतिनिधि इस बार यहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं़ क्योंकि बहुत से ऐसे वार्ड हैं, जहां वर्तमान वार्ड पार्षद अपने वादे के हिसाब से काम नहीं किये हैं, जिस लेकर जनता के बीच उनके प्रति रोष व्याप्त है.
आधी आबादी भी रहेगी सशक्त
नये रोस्टर के अनुसार महिलाएं 16 सीट पर लड़ेंगी. जबकि अन्य 18 सीटों पर यदि कुछ सीटों पर महिलाएं भाग्य अजमाती हैं, तो यहां भी उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद है. ऐसे में यह अनुमान है कि इस बार के नगर पर्षद चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सशक्त हो सकती है.
राज्य निर्वाचन आयोग से शीघ्र होगा प्रकाशन
राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण रोस्टर तैयार कर भेजा गया है. शीघ्र ही वहां से प्रकाशन होगा. सबकुछ सही तरीके से हुआ है.
गौतम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बक्सर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement