27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर, एक घायल

बाइक सवार शिक्षक घायल, रेफर स्टेट हाइवे के टेढ़की पुल के समीप हुआ हादसा डुमरांव : कोहरे के कहर से सड़कों पर हादसे की रफ्तार में तेजी आयी है. बुधवार की देर शाम स्टेट हाइवे सड़क के टेढ़की पुल के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया. […]

बाइक सवार शिक्षक घायल, रेफर

स्टेट हाइवे के टेढ़की पुल के समीप हुआ हादसा
डुमरांव : कोहरे के कहर से सड़कों पर हादसे की रफ्तार में तेजी आयी है. बुधवार की देर शाम स्टेट हाइवे सड़क के टेढ़की पुल के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी शिक्षक आमसारी गांव निवासी अजय कुमार सिंह बताया जाता है. इस हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल शिक्षक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया है. वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की खोज-बीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि शिक्षक डुमरांव के महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं को पढ़ा कर देर शाम अपने गांव आमसारी लौट रहे थे. इसी दौरान टेढ़की पुल के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया.
इस हादसे में शिक्षक जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक अस्पताल पहुंचे और बेहतर उपचार के लिए ले गये. परिजनों के अनुसार शिक्षक को चेहरे व सिर में गंभीर चोटें आयी हैं इलाज के दौरान स्थिति में सुधार है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि चालक की खोज करने में पुलिस जुटी है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें