शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने बढ़ायी चहलकदमी
Advertisement
नावाडेरा में तनाव, पुलिस कर रही सघन गश्ती
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने बढ़ायी चहलकदमी डुमरांव़ : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पांच मवेशियों को जिंदा जलाये जाने की वारदात को लेकर गांव में तनाव बरकरार है़ गांव की गलियों में गुस्सा की आग अंदर-ही-अंदर आग सुलग […]
डुमरांव़ : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पांच मवेशियों को जिंदा जलाये जाने की वारदात को लेकर गांव में तनाव बरकरार है़ गांव की गलियों में गुस्सा की आग अंदर-ही-अंदर आग सुलग रही है़ दोनों पक्षों की गोलबंदी से किसी बड़ी घटना की संभावनाएं उठ रही है.
हालांकि पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है़ मवेशियों की हत्या मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है़ विभागीय सूत्रों की मानें, तो गांव के बबन यादव व रामाशंकर यादव के बीच उभरे मामूली विवाद ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है. एक पक्ष के लोगों ने पिटाई कर बबन यदव व निर्मल देवी को घायल कर दिया़ यह आग अभी बुझी नहीं की दूसरे रात झोंपड़ी में आग लगा दी गयी़
इस हादसे में बेजूबान पांच जानवरों की मौत हो गयी. इस मामले में सोनू यादव, मनीष यादव, लल्लू यादव, नीरज कुमार, विजय शंकर, भोला यादव व रवींद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है़ पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इस मामले में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है़ सभी आरोपित भूमिगत बताये जाते हैं. पुलिस के अनुसार गांव में शांति व सौहार्द बरकरार रखने के पुलिस लगातार गश्ती कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement