पीड़ित ने सात पर दर्ज करायी प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
Advertisement
झोंपड़ी में लगायी आग पांच मवेशियों की मौत
पीड़ित ने सात पर दर्ज करायी प्राथमिकी, दो गिरफ्तार घटना स्थल से पुलिस ने दो केरोसिन के डिब्बे को किया बरामद डुमरांव : नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव में मामूली विवाद को लेकर नामजद आरोपियों ने एक झोंपड़ी में केरोसिन छिड़ कर आग लगा दी़ इस अगलगी में झुलसने से पांच मवेशियों की […]
घटना स्थल से पुलिस ने दो केरोसिन के डिब्बे को किया बरामद
डुमरांव : नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नावाडेरा गांव में मामूली विवाद को लेकर नामजद आरोपियों ने एक झोंपड़ी में केरोसिन छिड़ कर आग लगा दी़ इस अगलगी में झुलसने से पांच मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गयी़ घटना शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की बतायी जाती है़ पीड़ित ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही ओपी थाना मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो केरोसिन का बड़ा डब्बा बरामद किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए
दो नामजदों को छापेमारी कर गांव से सोनू यादव व मनीष यादव को गिरफ्तार किया है़ जबकि अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं. घटना को लेकर बताया जाता है कि नावाडेरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर बबन यादव व रामाशंकर यादव के बीच शनिवार को विवाद हुआ. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हो गया़ बीती रात रामाशंकर यादव के परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया़ आग की चपेट में आने से मवेशी चिल्लाने लगे.
शोर सुन कर पीड़ित बबन यादव अपने परिजनों के साथ झोंपड़ी के पास पहुंचे, तब तक आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे़ इस मामले में पीड़ित ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि नामजदों में दो की गिरफ्तारी हो गयी है़ शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement