बक्सर : लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी का 17वां स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय नयी बाजार मठिया के पास सामुदायिक सभागार में मनाया़ वहीं, पार्टी कार्यालय को बैलून से सजाया गया था़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने केक काट कर किया़ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का गठन 28 नवंबर, 2000 को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुआ था़ हर साल 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी स्थापना दिवस मनाता है़
उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान ने पार्टी के लिए जो किया है वह किसी ने नहीं किया है़ साथ ही कार्यकर्ताओं ने भी दिया है़ उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है़ कार्यकर्ता पार्टी के लिए जान हैं़