22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिओम और रंजन ने मारी बाजी

अस्थि एवं श्रवण नि:शक्त बच्चों के लिए खेलकूद का हुआ आयोजन बक्सर : बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत अस्थि एवं श्रवण नि:शक्त बच्चों को प्रखंड संसाधन केंद्र पर खेलकूद एवं शैक्षिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुनियादी विद्यालय स्थित बीआरसी भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी […]

अस्थि एवं श्रवण नि:शक्त बच्चों के लिए खेलकूद का हुआ आयोजन
बक्सर : बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत अस्थि एवं श्रवण नि:शक्त बच्चों को प्रखंड संसाधन केंद्र पर खेलकूद एवं शैक्षिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बुनियादी विद्यालय स्थित बीआरसी भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने किया़ कार्यक्रम में पेंटिंग में हरिओम को प्रथम स्थान मिला.
वहीं, सैकरेस में रंजन कुमार को प्रथम स्थान मिला़ ट्राइ साइकिल में बालक वर्ग में मुन्ना कुमार प्रथम आया. वहीं, संगीत में साहिना अजमेजी को प्रथम स्थान मिला. कार्यक्रम में साइकिल दौड़, जलेबी दौड़, डांस प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर एवं सैकरेस दौड शामिल है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से एक अस्थि नि:शक्त बालक एवं बालिका तथा श्रवण नि:शक्त बालक और बालिका को जिला स्तरीय प्रतियोगिता 30 नवंबर को जिला कार्यालय सर्वशिक्षा अभियान में पुन: करायी जायेगी. उसके बाद जो बच्चे चुने जायेेंगे. उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पटना भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है़ मौके पर विनोद कुमार पांडेय, रविरंजन कुमार, प्रिया कुमारी, अजय सिंह, मंजू कुमारी, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ लक्ष्मी कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे़
चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चे हुए शामिल
डुमरांव. संकुल संसाधन केंद्र परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना बक्सर समावेशी शिक्षा के तहत छह से चौदह वर्ष के दिव्यांग बच्चों की प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत उपस्थित वरीय साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा व डॉ महेश प्रसाद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य समान बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों का सामंजन के साथ रहना है. दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चे हर तरह मदद करें. पास में बैठ कर पढ़नेवाले दिव्यांग बच्चे को शिक्षक द्वारा बताये जा रहे बातों को अपने स्तर से समझाएं. प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया.
समावेशी शिक्षक अरुण कुमार चौबे व आॅडियोलाजिस्ट राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास को लेकर जिला मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर इमाम अली, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, प्रधानाध्यापक विरेंद्र कुमार सिन्हा, रामजीत सिंह, अभिभावक नरेंद्र तिवारी सहित दिव्यांग व सामान्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें