28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिसंबर से शुरू होगा धान का उठाव

आदेश. 17 प्रतिशत से अधिक नमीवाले धान नहीं लिये जायेंग बक्सर : जिले में एक दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू होगी. जिला प्रशासन धान खरीदारी की तैयारी में जुट गया है. जिले में 95 क्रय केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 89 पैक्स व छह व्यापार मंडल शामिल हैं. डिफाॅल्टर या गड़बड़ी करनेवाले पैक्स को […]

आदेश. 17 प्रतिशत से अधिक नमीवाले धान नहीं लिये जायेंग

बक्सर : जिले में एक दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू होगी. जिला प्रशासन धान खरीदारी की तैयारी में जुट गया है. जिले में 95 क्रय केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 89 पैक्स व छह व्यापार मंडल शामिल हैं. डिफाॅल्टर या गड़बड़ी करनेवाले पैक्स को धान खरीदारी से दूर रखा गया है. क्रय केंद्रों पर बैनर-पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया है. 25 नवंबर तक नमी मापक यंत्र व इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन सभी केंद्रों पर पहुंच जायेगी. बताते चलें कि जिला प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर हिदायत दी है
कि किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं, पैक्सों व व्यापार मंडलों को हर हाल में एक दिसंबर से खरीदारी शुरू करने का निर्देश जारी किया गया है. किसान 31 मार्च तक पैक्स व्यापार मंडल को अपना धान बेच सकते हैं. 17 प्रतिशत से अधिक नमीवाले धान की खरीद नहीं की जायेगी. राज्य खाद्य निगम इस बार भी किसानों से धान नहीं खरीद सकेगा. एसएफसी को मिलरों से सीएमआर की प्राप्ति करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
142 पैक्सों में 89 को ही मिली धान खरीद की अनुमति : धान खरीदारी में पारदर्शिता बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा इस बार कड़े कदम उठाये गये हैं. इसके तहत डिफाॅल्टर, गड़बड़ी करनेवाले, 31 मार्च, 2015 तक ऑडिट नहीं करानेवाले पैक्स को खरीदारी से दूर रखा गया है. इसी का नतीजा है कि जिले में 142 पैक्स में मात्र 89 पैक्स को ही धान खरीदने की अनुमति दी गयी है.
जानकारी के अनुसार नावानगर प्रखंड के तीन, केसठ के एक, चौगाई के एक व राजपुर के चार पैक्स को डिफाॅल्टर घोषित कर दिया गया है. बिना गोदामवाले पैक्स भी इस बार किसानों से धान की खरीद नहीं कर पायेंगे. जिला सहकारिता विभाग के अनुसार बाकी अन्य पैक्स काे 31 मार्च, 2015 तक का ऑडिट पूरा नहीं हो पाया है, जिसके कारण बहुत कम ही पैक्सों को धान खरीद की अनुमति दी गयी है.
रजिस्ट्रेशन में बटाइदार किसानों को देना होगा एफिडेविट : बटाइदार किसान भी इस बार अपना धान सरकारी एजेंसी को बेच सकते हैं. इसके लिए उन किसानों को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए बटाइदार किसानों को वार्ड मेंबर या किसान सलाहकार द्वारा अनुशंसित एफिडेविट अपलोड करना होगा. इसके अलावा फोटो, पहचान पत्र, बैंक पासबुक के साथ धान की खेती के लिए जमीन का रकवा की जानकारी देनी होगी. सामान्य किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो, पहचान पत्र, बैंक का पासबुक, एलपीसी जमीन की रसीद की स्कैन कॉपी देनी होगी. सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसानों को नहीं होगी परेशानी : किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन व सहकारिता विभाग किसानों की समस्याओं को दूर करने में जुटा है. किसान किसी भी वसुधा केंद्र, साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसको लेकर जिला सहकारिता विभाग द्वारा सभी पैक्स अध्यक्ष, वसुधा केंद्र संचालक, साइबर कैफे के संचालकों को ट्रेनिंग दी गयी है. प्रखंड कार्यालय में भी किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. किसान विभाग के साइट http://cooperative.bih.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करा सकते हैं.
धान की खरीदारी के लिए तैयारी पूरी
धान खरीदारी की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. एक दिसंबर से बक्सर के सभी क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू कर दी जायेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पैक्स अध्यक्ष, वसुधा केंद्र संचालक लोकल साइबर कैफे चलानेवालों को ट्रेनिंग दी गयी है.
जिले में अबतक 95 पैक्स व व्यापार मंडल को धान क्रय करने की जिम्मेदारी दी गयी है. डिफाॅल्टर, गड़बड़ी करने ऑडिट नहीं करानेवाले पैक्स को खरीदारी से अलग रखा गया है. यदि एक दिसंबर से पहले अगर किसी पैक्स का ऑडिट पूरा हो गया, तो वहां भी खरीदारी शुरू कर दी जायेगी.
अजय कुमार अलंकार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें