बक्सर : अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अनुदान की मुआवजे की राशि 10 लाख 65 हजार रुपये का चेक 14 आश्रित परिवारों के बीच अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण मंत्री संतोष निराला ने शहर के सर्किट हाउस के सभागार में वितरित किया. उन्होंने कहा कि यह राशि अत्याचार अधिनियम के तहत लोगों के बीच वितरित की गयी है.
अभी केवल मुआवजे की राशि का 50 प्रतिशत ही मुआवजा दिया गया है़ उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति पर अत्याचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाकी मुआवजे की राशि बहुत जल्द ही आश्रितों को दे दी जायेगी. वहीं, कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सिकरौल की रहनेवाली गंगाजली देवी और बगही की रहनेवाली तितली देवी को चार लाख बारह हजार पांच सौ रुपये का चेक वितरित किया गया़
इन दोनों के पति की हत्या फरवरी माह में कर दी गयी थी़ साथ ही कल पासवान, राधिका देवी, प्रमोद राम, राकेश कुमार राम, चंपा देवी, मनु पासवान, राजेश पासवान और मनोज पासवान के बीच 22 हजार 500 रुपये का चेक का वितरित किया गया़ रामविलास दुसाद, डब्लू कुमार, रामजस राम, सरिता देवी को 15 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया.