27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक भूमि पर आकर मुझे प्रसन्नता हुई

कार्यक्रम. राज्यपाल बोले, डॉ सिन्हा का सपना हमें मिल कर पूरा करना होगा महामहिम ने किया डॉ सच्चिदानंद सिन्हा मुख्य द्वार का उद्घाटन बक्सर : जिले के चौगाईं प्रखंड स्थित मुरार में स्व डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की जयंती समारोह में गांव में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा मुख्य द्वार का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन डॉ सच्चिदानंद […]

कार्यक्रम. राज्यपाल बोले, डॉ सिन्हा का सपना हमें मिल कर पूरा करना होगा

महामहिम ने किया डॉ सच्चिदानंद सिन्हा मुख्य द्वार का उद्घाटन
बक्सर : जिले के चौगाईं प्रखंड स्थित मुरार में स्व डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की जयंती समारोह में गांव में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा मुख्य द्वार का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का आयोजन डॉ सच्चिदानंद सिन्हा स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. द्वार का उद्घाटन सूबे के राज्यपाल महामहिम रामनाथ कोविंद ने किया. उद्घाटन के बाद महामहिम ने प्लस टू उच्च विद्यालय में स्थित डॉ सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात उन्होंने स्थानीय खेल मैदान में सभा को संबोधित किया.
राज्यपाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक व सांस्कृतिक भूमि पर आकर मुझे प्रसन्नता हो रही है. इस विख्यात बक्सर में आना सौभाग्य की बात है. बक्सर ने अपने गर्भ से कई महान आत्माओं को जन्म दिया है. बक्सर के बिस्समिल्ला खां, पूर्व मुख्यमंत्री हरिहर सिंह, डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जैसे सपूत इसी धरती की देन हैं. आज यह सौभाग्य मिला कि इसी धरती के सपूत की जयंती में आने का मौका मिला. डॉ सच्चिनंद पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत के विकास के लिए छोटे-छोटे राज्यों की स्थापना प्रस्ताव किया था. लंदन में पढ़ाई के दौरान ही उनके दिमाग में बिहार को अलग पहचान दिलाने का विचार आ गया था.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत के संविधान के निर्माण में उनका विशेष महत्व रहा. लेकिन, वह भारत के गणतंत्र देश की बनने की घोषणा से पूर्व ही चल बसे. लेकिन, उनके बलिदान व कार्य आज भी याद किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि डॉ सिन्हा ने हमें जो बिहारी होने का सपना दिखाया था, उसे हमें मिल कर पूरा करना होगा. इस दौरान बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे, आरा के पूर्व विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, वीकेएसयू के
कुलपति डॉ लीलाचंद साहा, केरल के उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य
न्यायाधीश उदय प्रताप सिंह, एडीसी सौरभ कुमार दीक्षित, समाज सेवी राजेंद्र सिंह व चंद्रमा प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मिश्रा समेत डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत जिला पार्षद अरविंद साही उर्फ बंटी शाही ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने किया. आयोजन को सफल बनाने में अमृश श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख सुरेंद्र सिंह, नंद लाल पंडित, पंकज कुमार सिन्हा, पवन सिंह, बबलू सिंह व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें