केसठ : प्रखंड के रामपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के परिसर में गुरुवार को लाइफ विजन सेंटर पुराना सदर अस्पताल बक्सर के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन पंचायत की मुखिया अनामिका पांडेय ने किया. इस दौरान आंख से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर मुफ्त में दवा व चश्मा भी दिया गया.
वहीं, जांच के दौरान ऑपरेशन के लिए रोगियों को बक्सर में बुलाया गया. शिविर में आसपास के क्षेत्रों के लगभग 200 महिला-पुरुष मरीजों की जांच की गयी. जांच टीम में मुख्य रूप से नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार, डॉ अंकित मिश्रा, अंबुज पांडेय, गुड्डू मिश्रा, रोहन सिंह आदि शामिल थे. मौके पर समाजसेवी बसंत पांडेय, उपमुखिया मुश्ताक अंसारी, सरपंच विष्णुदेव पासवान, अमर कुमार, मनोज कुमार, राम बदन पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.