27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस के धक्के से किशोरी की मौत, तीन लोग जख्मी

डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के समीप एनएच-84 पथ पर धान के बोझा लेकर लौट रहे किसानों की समूह को विपरीत दिशा से आ रहे एक बेकाबू बस ने धक्का मार दिया. इस हादस में एक किशोरी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, तीन अन्य किसान गंभीर रूप से जख्मी […]

डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के समीप एनएच-84 पथ पर धान के बोझा लेकर लौट रहे किसानों की समूह को विपरीत दिशा से आ रहे एक बेकाबू बस ने धक्का मार दिया. इस हादस में एक किशोरी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, तीन अन्य किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की है.

सभी किसान नुगांव निवासी हैं. हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और एनएच-84 पथ को जाम कर दिया. मृतक बच्ची रंजू कुमारी बतायी जाती है. वहीं घायलों में अंशु कुमार, नीतीश कुमार व उमेश पाल शामिल हैं. घायलों की हालत गंभीर बतायी जाती है. थाना की खबर मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंची,

लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बैरंग वापस लौट आयी. घटना को लेकर बताया जाता है कि मिनी बस बक्सर से ब्रह्मपुर तिलक समारोह में जा रहा था और किसानों का समूह धान के बोझे लेकर सड़क पा कर रहा था. इसी दौरान बसचालक धक्का मार कर फरार हो गया. ग्रामीण आश्रितों के मुअावजे एवं वाहनचालक की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं.

सेवानिवृत्त बीएसएफ के अधिकारी को रॉड से मारा : बक्सर. जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार मठिया के एक बीएसएफ के अधिकारी को बुरी तरह से मार कर जख्मी कर दिया गया. बताया जाता है कि बीएसएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी जगनारायण गोस्वामी को उनके सदोहर भाई देवनारायण गोस्वामी और उनकी पत्नी चंपा देवी ने भूमि विवाद को लेकर रॉड और कुल्हाड़ी से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.
परिजनों ने आनन-फानन में उनका इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाये, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें