डुमरांव : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के समीप एनएच-84 पथ पर धान के बोझा लेकर लौट रहे किसानों की समूह को विपरीत दिशा से आ रहे एक बेकाबू बस ने धक्का मार दिया. इस हादस में एक किशोरी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, तीन अन्य किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की है.
सभी किसान नुगांव निवासी हैं. हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और एनएच-84 पथ को जाम कर दिया. मृतक बच्ची रंजू कुमारी बतायी जाती है. वहीं घायलों में अंशु कुमार, नीतीश कुमार व उमेश पाल शामिल हैं. घायलों की हालत गंभीर बतायी जाती है. थाना की खबर मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंची,
लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बैरंग वापस लौट आयी. घटना को लेकर बताया जाता है कि मिनी बस बक्सर से ब्रह्मपुर तिलक समारोह में जा रहा था और किसानों का समूह धान के बोझे लेकर सड़क पा कर रहा था. इसी दौरान बसचालक धक्का मार कर फरार हो गया. ग्रामीण आश्रितों के मुअावजे एवं वाहनचालक की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं.