20 सूत्री की बैठक में शामिल हुए सदस्य
Advertisement
भ्रष्टाचार के सवाल पर चुप रहे अधिकारी
20 सूत्री की बैठक में शामिल हुए सदस्य ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को 20 सूत्री की बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रमा पाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ भगवान झा, सीओ श्रीभगवान सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी रंजन सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी रामेश्वर पांडेय उपस्थित थे. जबकि सीडीपीओ […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को 20 सूत्री की बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रमा पाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ भगवान झा, सीओ श्रीभगवान सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी रंजन सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी रामेश्वर पांडेय उपस्थित थे. जबकि सीडीपीओ रत्ना कुमारी हमेशा की तरह अनुपस्थित रहीं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार के सवालों का जवाब नहीं मिल पाया.
सदस्यों ने एक-एक करके संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों का ब्योरा लेना शुरू किया. लेकिन, कोई भी अधिकारी सदस्यों के सवाल का समुचित उत्तर नहीं दे पाये. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में एक भी नीचे का पूरा-पूरा अनुपालन प्रखंड में नहीं हो रहा है. राशन-केरोसिन सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचा जा रहा है. वहीं, मनरेगा में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना मशीन द्वारा करा कर कुछ पैसा मजदूरों को देकर लूटा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement