बक्सर : सात निश्चिय को लेकर हर घर शौचालय का निर्माण करना है, लेकिन विभाग इतना सुस्त है कि सरकार की यह योजना पूरा होने में काफी वक्त लग सकता है़ विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक ढाई सौ आवेदकों को शौचालय निर्माण के लिए वर्क आॅर्डर ही नहीं मिल पाया है़ ऐसे में ये आवेदक हर दिन विभाग का चक्कर लगाने को विवश हैं. लोग बताते हैं कि हर दिन वर्क आर्डर मिल जाने का केवल आश्वासन दिया जाता है, परंतु स्थिति यथावत रहती है़ वर्क आॅर्डर पाने के लिए लोग चार माह से दौड़ लगा रहे हैं. हालांकि इतने माह में कुछ शौचालयों का निर्माण भी हुआ है, पर अभी ढाई सौ घरों में शौचालय नहीं होने से लोग बाहर जाने को विवश हैं, जो सरकार की सोच के खिलाफ है़
सभी मुहल्लों में है शौचालय की समस्या : सरकार हर घर शौचालय निर्माण के सपने को भले ही जमीन पर उतरना चाहती हो, लेकिन विभागीय सुस्ती के कारण यह सपना अभी भी कोसों दूर नजर आता है़
आज भी नगर के खलासी मुहल्ले, सिविल लाइन, कोइरपुरवा, मल्लाह टोली, सुमेश्वर स्थान मुहल्ला और मठिया मुहल्ला समेत कई मुहल्लों के घरों में शौचालय नहीं है, जिसके कारण महिलाएं घरों से बाहर ही जाने को विवश हैं. नगर में सबसे खराब स्थिति मल्लाह टोली की है़ यहां के 64 परिवारों ने घरों में शौचालय निर्माण के लिए आवेदन दिये हैं. खलासी मुहल्ले की स्थिति भी दयनीय है, यहां भी 60 से अधिक घरों में शौचालय नहीं है़ सबसे रिहायसी इलका सिविल लाइन में भी कई घर हैं, जहां शौचालय नहीं है़ विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नगर में ऐसा कोई मुहल्ला नहीं है, जो पूर्ण शौचालय युक्त हो़