22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगतिशील किसानों को मिलेगा पुरस्कार

पहल. अब तक 42 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन, अब होगा उनका चयन कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन व डेयरी में सफल किसानों का किया जायेगा चयन प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर भी किसानों को मिलेगा सम्मान बक्सर : सरकार ने जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसान पुरस्कार योजना की शुरुआत की […]

पहल. अब तक 42 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन, अब होगा उनका चयन

कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन व डेयरी में सफल किसानों का किया जायेगा चयन
प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर भी किसानों को मिलेगा सम्मान
बक्सर : सरकार ने जिले के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसान पुरस्कार योजना की शुरुआत की है. इसके तहत कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा सम्मानित किया जायेगा. साथ ही ऐसे किसानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. इसको लेकर जिला कृषि विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट उत्पादन करनेवाले किसानों को चयन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा लिया गया है.
अब प्रखंड स्तर पर पांच किसानों का चयन किया जायेगा. पुरस्कार के लिए प्रखंड स्तर पर चयनित किसानों में से ही जिला स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए किसानों का चयन किया जायेगा. साथ ही जिला स्तर पर चयनित किसानों में किसानों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए चयनित किया जायेगा. इन्हीं चयनित किसानों को भी पुरस्कार दिया जायेगा. किसानों को पुरस्कार के रूप में नकद, मोमेंटो प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
किसानों के बीच विकसित होगी प्रतियोगिता की भावना
किसानों के बीच प्रतियोगिता की भावना विकसित करने सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सरकार ने किसान पुरस्कार योजना की शुरुआत की है. इसके तहत कृषि से संबद्ध क्षेत्रों की उन्नत तकनीकी को जल्द- से- जल्द कृषकों के बीच प्रचार-प्रसार किया जायेगा ताकि किसान इसे अपना कर लाभ उठा सकें. किसान पुरस्कार योजना के तहत जिले के किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन डेयरी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही खाद्यान्न, दलहन, तेलहन सब्जी फसल, गौ-पालन, बकरीपालन में भी उत्कृष्ट कार्य करनेवाले किसानों को सम्मानित किया जायेगा.
20 नवंबर तक लिये जायेंगे ऑनलाइन आवेदन
किसान पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार पाने के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. अब तक कुल 42 किसानों ने आवेदन किया है. विभाग द्वारा 20 नवंबर तक आवदेन जमा लिये जायेंगे. इसके लिए किसानों को तक आवेदन करना है.
प्रखंड व जिले में किसानों को ऐसे मिलेगा पुरस्कार
जिले के किसानों को किसान पुरस्कार योजना के तहत चयनित होने के बाद प्रखंड स्तर पर दो हजार रुपये एवं एक साल या मोमेंटो एक प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. जिला स्तर पर चयनित किसानों को 10 हजार रुपये तथा राज्य स्तर पर चयनित किसानों को 20 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावे किसानों को एक शाल या मोमेंटो और एक प्रशस्तिपत्र भी दिया जायेगा.
21 से चयन की प्रक्रिया शुरू होगी
किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. बेहतर कार्य करनेवाले किसानों का चयन किया जायेगा. विभाग के निर्देशानुसार इसके लिए टीम का गठन हो चुका है. 21 नवंबर से चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें