Advertisement
व्यवसायी लूटकांड में तीन धराये
एक बाइक, दो लोडेड देसी पिस्तौल, दो कारतूस व 80 हजार रुपये बरामद बक्सर : बक्सर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरांव में गल्ला व्यवसायी से हुए दस लाख रुपये के लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है. इस घटना में शामिल कुख्यात मदनसोनार और उसके दो साथियों को पकड़ा […]
एक बाइक, दो लोडेड देसी पिस्तौल, दो कारतूस व 80 हजार रुपये बरामद
बक्सर : बक्सर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरांव में गल्ला व्यवसायी से हुए दस लाख रुपये के लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है. इस घटना में शामिल कुख्यात मदनसोनार और उसके दो साथियों को पकड़ा है. पुलिस तीसरे आरोपित के नाम का खुलासा नहीं कर रही है.
इनके पास से पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त पल्सर बाइक, 80 हजार रुपये नकद और दो लोडेड देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किया है. उल्लेखनीय है कि चार नवंबर को डुमरांव के गल्ला व्यवसायी गुड्डू कुमार से अनजान ब्रह्म बाबा के पास लुटेरों ने दस लाख रुपये की लूट लिये थे. बताते चलें कि गुड्डू माल खरीदने के लिए पटना जा रहा था. जैसे ही वह अपने छोटे भाई मनोज कुमार के साथ डुमरांव स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए स्कूटी से निकला इसी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी स्कूटी को रोक दी. फिर देसी पिस्तौल की बट से मार कर उसे जख्मी कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर भोजपुर की ओर भाग निकले. व्यवसायी ने इस संबंध में डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मालूम हुआ कि इस कांड में कुख्यात मदन सोनार का हाथ है. इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लग गयी. इसके लिए एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन हुआ. पुलिस को सूचना मिली कि एनएच 84 पर डीके कॉलेज मोड़ के पास मदन सोनार और इस घटना में शामिल उसके साथी अनिरुद्ध कुमार उर्फ छोटू को देखा गया है. सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हो सकी. इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है.
लूटे गये थे मात्र 3.5 लाख रुपये : अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मालूम हुआ कि व्यवसायी से मात्र तीन लाख 50 हजार रुपये ही लूटे गये थे. एसपी ने बताया कि मदन ने कबूल किया है कि लूट के बाद उन्हें मात्र 3.50 लाख रुपये ही मिले थे. एसपी ने कहा कि लोगों को इस प्रकार भ्रामक प्राथमिकी दर्ज नहीं करानी चाहिए. प्राथमिकी दर्ज कराते समय सिर्फ जो घटना हुई है, उसी का सही-सही जिक्र करना चाहिए, ताकि पुलिस को अनुसंधान करने में आसानी हो. भ्रामक प्राथमिकी रिपोर्ट के कारण पुलिस को अनुसंधान करने में परेशानी होती है.
एसपी ने बताया कि मदन के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज हुआ है. उसके खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं. लेकिन, उसके शागिर्दों ने अभी-अभी अपराध की दुनिया में कदम रखा है. मदन पर लूट, चोरी, छिनतई समेत कई मामलों पर जेल भी जा चुका है.
मदन सोनार कृष्णाब्रह्म थाने के बड़का दिया गांव का निवासी है, जो फिलहाल चीनी मिल इलाके में रहता है. वहीं, अनिरुद्ध डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर स्थित अांबेडकर नगर का रहनेवाला है. इसके अलावा तीसरे आरोपित को लेकर पुलिस कुछ बताने से इंकार कर रही है. फिलहाल उक्त तीन के अलावा दो और लोग भी घटना में शामिल थे. लेकिन, पुलिस को अब तक उनके खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द-से-जल्द पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement