बक्सर : छठ पर्व को लेकर छुट्टी पर गये अधिकारियों व कर्मियों पर डीएम ने प्राथमिकी दर्ज कराने का फरमान जारी किया है. इस बाबत विशेष कार्य पदाधिकारी तौकिर अकरम ने बताया कि विधि-व्यवस्था की बैठक में डीएम ने अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी है. उल्लेखनीय है कि दीपावली और छठपूजा को ले पूर्व में ही सभी की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश जारी किया गया था.
उसके बावजूद कई अधिकारी छुट्टी पर चले गये हैं. ऐसे में अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके अलावा सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों की पर्व के दौरान मॉनेटरिंग की जायेगी. अपने प्रतिनियुक्ति स्थान से गायब मिले अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.