19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनी सड़क को फिर बनाने में जुटा नप

पैसे की बरबादी. सड़क को बनाने के लिए चार लाख 74 हजार रुपये की राशि होगी खर्च पदाधिकारी मॉनिटरिंग में भी कर रहे लापरवाही नगर पर्षद से जुड़े कई लोग सवालों के घेरे में बक्सर : बक्सर नगर पर्षद द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण के कार्य में पैसे की बरबादी की जा रही है. इसकी निगरानी […]

पैसे की बरबादी. सड़क को बनाने के लिए चार लाख 74 हजार रुपये की राशि होगी खर्च

पदाधिकारी मॉनिटरिंग में भी कर रहे लापरवाही
नगर पर्षद से जुड़े कई लोग सवालों के घेरे में
बक्सर : बक्सर नगर पर्षद द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण के कार्य में पैसे की बरबादी की जा रही है. इसकी निगरानी में भी जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही है. इस बात का खुलासा वार्ड नंबर 26 की एक सड़क निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर से हुआ है. नगर के 21 वार्डों में पीसीसी सड़क व नाली निर्माण को लेकर 23 सितंबर को टेंडर निकाला गया था. 30 सितंबर को सड़क का टेंडर भी पास हो गया. निविदाकर्ता को सड़क बनाने की जिम्मेदारी भी दे दी गयी. लेकिन, प्रभात खबर की पड़ताल में यह पता चला कि वार्ड नंबर 26 की सड़क जिसको शंकर अग्रवाल के घर से इंद्रधनुष के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण योजना के तहत रखा गया है,
वह दो साल पहले ही बनी है. यानी बनी हुई सड़क को पुन: बनाने का काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत सड़क निर्माण का प्राक्कलन राशि चार लाख 74 हजार रुपये रखा गया है. मतलब यह कि हाल में बनी हुई सड़क को पुन: बनाने के नाम पर पैसे की बरबादी की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कई ऐसी सड़कें होंगी, जिसे दुबारा बनाने का यह खेल हुआ होगा, परंतु अब तक अन्य सड़कों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया है. जेइ स्तर पर इसका प्राक्कलन बनाया जाता है. ऐसे में जेइ भी सवालों के घेरे में हैं. उल्लेखनीय है कि नगर में पीसीसी सड़क और नाली निर्माण पर कुल एक करोड़ 68 लाख 42 हजार एक सौ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
गड्ढ़ों में चले जायेंगे मकान : जिस रास्ते पर सड़क बनाने का टेंडर पास हुआ है, फिलहाल वह पूरी तरह ठीक है. पूर्व में सिवरेज ने जब पाइप बिछाने के लिए सड़क को तोड़ा था, तो पाइप बिछाने के बाद कंपनी ने इसे पुन: बना दिया था. ऐसे में फिलहाल कोई परेशानी नहीं है. कुछ जगहों पर पाइप के कारण सड़क थोड़ी ऊंची हो गयी है. यह सड़क सत्यदेव गंज रोड को सीधे पीपी रोड से जोड़ती है. ऐसे में इस रास्ते का उपयोग लोग काफी करते हैं. यदि पुन: इस सड़क को बनाया जायेगा,
तो इस रास्ते में पड़नेवाले मकान सड़क से नीचे हो जायेंगे और फिर घरों से नाली निकासी में समस्या हो सकती है. ऐसे में नयी सड़क वार्ड को पुन: नरकीय स्थिति में तब्दील कर सकती है. सबसे अहम बात तो यह है कि इसी पथ पर उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद खां का घर भी है.
पूर्व में ही चयनित थी योजना
उपमुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद की मानें, तो सड़क जब सिवरेज द्वारा तोड़ी गयी थी. तब इसे बोर्ड की बैठक में शामिल किया गया था. इधर, इसी बीच सड़क बन गयी. ऐसे में जब योजना पास हो कर आयी, तो उक्त सड़क को बनाने के लिए भी योजना शामिल थी. ऐसे में सड़क को चार इंच ढलाई कर निर्माण का कार्य कराना तय हुआ था, जिससे सड़क और भी बेहतर हो सके.
सड़क बनने पर ये है क्षति
मकान सड़क से हो जायेगा नीचे
फिर नाली निकासी की होगी समस्या
लाखों रुपये के खर्च से बने मकानों के निकास में होगी समस्या
ऊंची सड़क को दूसरे पथ से जोड़ने में होगी परेशानी
बेवजह सड़क पर 4 लाख 74 हजार रुपये होंगे खर्च
उचित कदम उठाया जायेगा
सड़क निर्माण का यह योजना पूर्व में ही चयनित हुई है. सड़क पूरी तरह टूटी नहीं है, लेकिन क्षतिग्रस्त है. जिसे बनाया जा सकता है. बहरहाल, इस संबंध में जो भी उचित कदम होगा, उसे उठाया जायेगा.
इफ्तेखार अहमद, उपमुख्य पार्षद, नप, बक्सर
दो वर्ष पहले ही बनी थी वार्ड नंबर 26 की सड़क
वार्ड 26 की इस सड़क को पुन: बनाने के लिए निकल चुका है टेंडर.
इन वार्डों में सड़क व नाली निर्माण को ले निकला था टेंडर
वार्ड 1,2,3,4,7,8,10,12,13,14,17,20,23,24,25,26,27,29,31,3, 34 में सड़क निर्माण व नाली निर्माण के कार्य को लेकर 23 सितंबर, 2016 को निविदा के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाला गया था. 30 सितंबर को निविदा प्राप्त किया गया था. कुछ वार्डों में पीसीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य भी पूरा हो गया है. जबकि कुछ वार्डों में अभी काम बाकी है, जिसे छठपूजा के बाद कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें