पैंथर गैंग के अपराधियों ने मांगा 30 लाख
Advertisement
भाजपा के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष से मांगी रंगदारी
पैंथर गैंग के अपराधियों ने मांगा 30 लाख बक्सर : पैंथर गैंग ने भाजपा के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष सह बक्सर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे से 30 लाख की रंगदारी मांग कर सनसनी फैला दी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. यह रंगदारी पत्र भेज कर मांगी गयी […]
बक्सर : पैंथर गैंग ने भाजपा के पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष सह बक्सर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे से 30 लाख की रंगदारी मांग कर सनसनी फैला दी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. यह रंगदारी पत्र भेज कर मांगी गयी है. पत्र मिलते ही युवा प्रदेश अध्यक्ष के होश उड़ गये. इसे लेकर नगर थाने में उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रंगदारी मांगने का बक्सर में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी जदयू विधायक ददन पहलवान,
सदर विधायक मुन्ना तिवारी से रंगदारी की मांग की जा चुकी है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि रंगदारी की मांग पत्र भेज कर की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह पैंथर गैंग के नाम से उनके आवास पर पत्र भेज कर रंगदारी की मांग की गयी है.
दहशत में हैं पूरा परिवार : बक्सर जिले में रंगदारी मांगने का सिलसिला रूक नहीं रहा है. आये दिन बेखौफ होकर अपराधी पत्र व मोबाइल के जरिये रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे का परिवार पूरी तरह डरा और सहमा हुआ है. वहीं, दुबे ने अपनी जान की सुरक्षा को देखते हुए एसपी से फोन पर बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि चिट्ठी में कई असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement