बक्सर : डुमरांव थाना से शुक्रवार की रात पुलिस को चकमा देकर एक बंदी फरार हो गया. पुलिस ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए बंदी फरार हो गया. फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार चोरी के एक मामले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी विजय कुमार के पुत्र पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि गत दिनों हवेलीपुर मठिया के गोपाल गोंसाई के यहां से चोरी हुई थी.
चोरी का सामान पवन के घर से बरामद हुआ था. इस मामले में ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की थी. पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां से शुक्रवार को उसे हाजत लाया गया था. बीती रात पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी छुड़ा कर फरार हो गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी पुलिस कर्मी इसमें दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.