बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के महिला चिकित्सक मीना देवी से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.
विदित हो कि शुक्रवार को महिला चिकित्सक को फोन कर अपराधियों ने एक लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. इस घटना के बाद महिला चिकित्सक पूरी तरह डरी और सहमी हुई हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस फोन करनेवाले व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है.