डुमरांव़ : लोक आस्था के महापर्व छठ में छठव्रती स्वच्छता के प्रतिक हैं. ऐसी स्थिति में इन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्रांड अंबेसडर बनना चाहिए़ उक्त बातें जदयू राज्य सभा सांसद अली अनवर ने कहीं. मंगलवार को नप के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि यह पर्व बिहार व यूपी की पहचान है़
चार दिनों तक चलनेवाले इस महापर्व में छठव्रती शुद्धता की मिसाल पेश करते हैं. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर के बाद डुमरांव के छठिया पोखरा पर छठव्रतियों का सैलाब उमड़ता है़ इसके पूर्व सांसद ने छठिया पोखरा के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया और कहा कि छठ पोखरा ऐतिहासिक बन गया है़ सांसद अली ने लोगों से चाइनीज सामान की बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि चाइनीज यहां के सामान को अपने देश में बनाकर भारतीय बाजार पर कब्जा जमाने के फिराक में है़ जबकि देश लोग मजबूत होंगे, तो देश मजबूजी की बुलंदी पर चढ़ेगा़