24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी दर पर मिलेगा बीज

सभी चिह्नित विक्रेता सरकारी दर पर बिक्री करेंगे बीज बक्सर : रबी मौसम में किसानों का मुख्य आधार बीज है. उन्नत बीज द्वारा ही हम भविष्य के खाद्य सुरक्षा का ताना-बाना बुन सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के मुताबिक जिले में सरकारी एजेंसी बिहार राज्य बीज निगम द्वारा आधार एवं प्रमाणित गेहूं के […]

सभी चिह्नित विक्रेता सरकारी दर पर बिक्री करेंगे बीज

बक्सर : रबी मौसम में किसानों का मुख्य आधार बीज है. उन्नत बीज द्वारा ही हम भविष्य के खाद्य सुरक्षा का ताना-बाना बुन सकते हैं. जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह के मुताबिक जिले में सरकारी एजेंसी बिहार राज्य बीज निगम द्वारा आधार एवं प्रमाणित गेहूं के बीज का दर निर्धारण कर गया है, जिसमें बीस किलोग्राम के बीज पैकेट के लिए प्रमाणित बीज 29 रुपये 75 पैसे तथा आधार बीज 31 रुपये प्रति किलोग्राम तथा 40 किलोग्राम के पैकेट हेतु 28 रुपये 75 पैसे तथा आधार बीज तीस रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जायेगा. जिले में गेहूं के बीज के कुल 12 प्रभेद उपलब्ध कराये जायेंगे.
वहीं, सरसो बीज के आठ, सूर्यमुखी के तीन, तीसी बीज के चार, चना बीज के नौ, मूंग बीज के छह, मसूर बीज के पांच प्रभेद उपलब्ध होंगे. इसकी पूरी तैयारी रबी मौसम में बीज गिराने की अवस्था तक कर ली जायेगी. श्री सिंह ने बताया कि कृषक सभी बीजों का बीज शोधन अवश्य करें, ताकि बीजों के अंदर व बाहर फफूंद, जीवाणु, सूत्र कृमि निजात के लिए सुरक्षा कवच तैयार हो सके. इस बाबत सभी प्रसार कर्मी तथा बीज विक्रेता किसानों को बीज उपचार कराने के लिए प्रेरित करेंगे.
बीज उपचार अंतर्गत मिट्टी जनित कीट के लिए क्लोरोपायरीफॉस 20 प्रतिशत इसी छह मिली प्रति किलोग्राम की दर से तथा फफूंद जनित रोग के लिए कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत चूर्ण दो ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार कर हमेशा खुली छायेदार में बीजों को सुखाएं, इससे बीज खराब नहीं होगा और पैदवार भी ठीक होगा.
बीज लेने के लिए देने होंगे ये कागजात
प्रमाणित/आधार बीज प्राप्त करने के लिए कृषक स्वयं का पहचान-पत्र, जमीन की मालगुजारी रसीद तथा बैंक पासबुक की छाया प्रति संबंधित बीआरबीएन के अधिकृत विक्रेता या बाजार समिति स्थित बिहार राज्य बीज निगम के कार्यालय में जमा करेंगे तथा संबंधित फसल के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर कैश मेमो अवश्य प्राप्त करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें