बक्सर : सोलर लाइट घोटाला मामले में पुलिस ने बसावकला पंचायत के पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सचिव पर 18 लाख रुपये गबन करने का मामला दर्ज है. पंचायत सचिव की गिरफ्तारी सिकरौल थाना क्षेत्र से शनिवार को हुई. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पंचायत सचिव जगलाल सिंह को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मानक का बीना ख्याल रखे ही सोलर लाइट लगायी गयी थी. बेहतर लाइट की जगह लोकल कंपनी की सोलर लाइट लगा दी, जो कुछ ही दिनों में खराब हो गयीं. इसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की, जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये.जांच के दौरान पंचायत राज पदाधिकारी ने जांच कि तो पता चला कि पंचायत में लगायी गयी सभी सोलर लाइट बेकर पड़ी है,जिसके बाद इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.इसके बाद से ही पंचायत सचिव फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी.