Advertisement
11 दिवसीय पुस्तक मेला आज से शुरू
मेले में कई प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी, स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में लगेगा पुस्तक मेला बक्सर : बक्सर पुस्तक मेला-2 के आयोजन की तैयारी पूरी हो गयी है. बक्सर स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में पुस्तक मेला 17 अक्तूबर से शुरू हो रहा है, जो 26 तक चलेगा. 11 दिवसीय इस आयोजन का […]
मेले में कई प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध होंगी, स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में लगेगा पुस्तक मेला
बक्सर : बक्सर पुस्तक मेला-2 के आयोजन की तैयारी पूरी हो गयी है. बक्सर स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में पुस्तक मेला 17 अक्तूबर से शुरू हो रहा है, जो 26 तक चलेगा. 11 दिवसीय इस आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी रमण कुमार करेंगे.
पुस्तक मेले में पाठकों की रुचि के अनुसार पुस्तकों को मंगाया गया है, जिसमें राज कमल, लोक भारती, राधा कृष्ण, सार्थक प्रकाशन समेत अन्य कई प्रकाशकों की विभिन्न विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध होंगी. इस अवसर पर प्रत्येक दिन दो बजे अपराह्न से शैक्षिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. पुस्तक मेले के संयोजक गजलगो कुमार नयन और साहित्यकार डॉ दीपक कुमार राय ने बताया कि इस बार भी पुस्तक मेले का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है.
प्रत्येक दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में परिचर्चा, बातचीत, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम एवं जन-जागरण अभियान के तहत, पर्यावरण, स्वच्छता, नशा विमुक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, 21 अक्तूबर को कवि सम्मेलन और 26 अक्तूबर को शहीदों की स्मृति में सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था, जो काफी सफल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement