गरीब परेशान. सदर अस्पताल में तीन साल से बंद अल्ट्रासाउंड की सुविधा
Advertisement
अल्ट्रासाउंड कराना है, तो बाहर जाएं
गरीब परेशान. सदर अस्पताल में तीन साल से बंद अल्ट्रासाउंड की सुविधा बक्सर : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जाना पड़ता है. इसके कारण गरीब मरीजों को आर्थिक हानि के […]
बक्सर : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने के कारण गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जाना पड़ता है. इसके कारण गरीब मरीजों को आर्थिक हानि के साथ-साथ परेशानी भी झेलनी पड़ती है. इन दिनों सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र को स्टाफ कमरे के रूप में प्रयोग किया जा रहा है. सदर अस्पताल में जिले से प्रति दिन चार सौ से पांच सौ तक मरीज इलाज कराने आते हैं. जिन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण व खरचीला इलाज अल्ट्रासाउंड है. बता दें कि तीन साल पहले मरीजों को अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था मिल रही थी, लेकिन तय मानक के हिसाब से अल्ट्रासाउंड के लिए डाॅक्टर नहीं बैठने के कारण तत्कालीन सिविल सर्जन द्वारा बंद कर दिया गया.
आइजीइएमएस को मिली थी जिम्मेदारी : सरकार द्वारा राज्य में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल में महंगी इलाज अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की गयी. इसके लिए राज्यस्तर पर आइजीइएमएस एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी थी. एजेंसी ने अपनी सेवा चालू की, लेकिन कुछ ही दिनों में उसे बंद भी करना पड़ा. एजेंसी तय मानकों के अनुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए चिकित्सक उपलब्ध नहीं करा सकी, जिसके कारण तत्कालीन सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड सेवा को बंद करने का आदेश एजेंसी को दे दिया.
जिले में हैं दो दर्जन निजी केंद्र : जिले में लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं. इन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कोई भी चिकित्सक, सोनोग्राफर एवं रेडियोलॉजिस्ट नहीं है, लेकिन इन केंद्रों पर हुए अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर ही मरीजों का सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है. ऐसे में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से गरीब मरीजों का आर्थिक दोहन होता है.
जल्द होगा शुरू
जैसे ही आने पर मुझे जानकारी मिली कि अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है, तो मैंने उसे गंभीरता से लिया. बहुत जल्द ही सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की जायेगी.
ब्रज कुमार सिंह, सिविल सर्जन
अल्ट्रासाउंड केंद्र बना स्टाफ रूम
सदर अस्पताल में बंद पड़ा अल्ट्रासाउंड.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement