बक्सर : नगर के पीपी रोड स्थित चर्च के पास मां दुर्गा इस बार बंगाल के बेलूर मठ मंदिर में भक्तों को दर्शन देंगी़ आज से नवरात्र पूजा के शुरू होते ही पूजा समिति पंडाल एवं मूर्ति को जल्द तैयार करने में जुट गयी है़ पूजा करानेवाली समिति नेहरू कला केंद्र कौमी एकता का भी मिशाल पेश करती है़ पूजा समिति में पहले से ही मुसलिम समुदाय के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,
जो आज भी कायम है़ आज भी पूजा की सफलता में मुसलिम समुदाय के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका तन, मन, धन से रहती है़ इस समिति में इफ्तेखार अहमद एवं एजाज अंसारी अहम भूमिका निभा रहे है़ं वहीं, पंडाल को अंतिम रूप देने में बंगाल के कारीगर रात दिन काम में लगे हुए है़ं माता की आकर्षक मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है़ इस बार कारीगर अलग रूप देने में लगे है़ं नेहरू कला केंद्र पूजा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है़ समिति साठ वर्षों से लगातार इस जगह पर पूजा करा रही है़