Advertisement
शहर की सड़कों का होगा कायाकल्प
बक्सर के जिला बनने के बाद वार्डों का भी विस्तार हुआ. फिलहाल 34 वार्ड हैं. इनमें कई नयी बस्तियां हैं, जिनमें गांवों से आकर लोगों ने घर बना लिया है पर उनके घरों तक पहुंचने का कोई रास्ता भी नहीं है. नगर परिषद इन मोहल्लों में सड़क और नाली निर्माण का कार्य कर रहा है. […]
बक्सर के जिला बनने के बाद वार्डों का भी विस्तार हुआ. फिलहाल 34 वार्ड हैं. इनमें कई नयी बस्तियां हैं, जिनमें गांवों से आकर लोगों ने घर बना लिया है पर उनके घरों तक पहुंचने का कोई रास्ता भी नहीं है. नगर परिषद इन मोहल्लों में सड़क और नाली निर्माण का कार्य कर रहा है.
बक्सर : शहर का विस्तार काफी तेजी से हुआ है. ऐसे में कई जगहों पर नयी बस्ती का निर्माण हुआ है. पर यहां कई कच्ची सड़कों का निर्माण अब तक नहीं हो पाया था. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
इसे लेकर नगर परिषद शहर के वार्डों के कच्ची व टूटी सड़कों का कायाकल्प शीघ्र करने वाला है. इन जगहों पर सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण भी होगा, ताकि नालियों का पानी सड़क पर न बहे और सड़कें लंबे समय तक ठीक रहें. इस दिशा में विभाग ने पहल शुरू कर दिया है. इस योजना पर नगर परिषद एक करोड़ 68 लाख 42 हजार एक सौ रुपये खर्च कर रहा है. वहीं, इसका निविदा भी निकाल चुका है. कुल 21 वार्डों में करीब 39 सड़कों का पक्कीकरण, ईंट सोलिंग व नाली निर्माण का कार्य कराया जायेगा. इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है. यदि सबकुछ ठीक रहा, तो सड़क बनाने का कार्य अक्तूबर से शुरू भी हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में हर जगह पक्की सड़क है, पर कई जगहों पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और नाली का पानी भी सड़क पर ही बहता है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं, नयी बस्तियों में अभी भी कच्ची सड़कों के कारण जल जमाव जैसी परेशानी को हर दिन लोग झेलते हैं.
इन वार्डों में होगा सड़क निर्माण
वार्ड 1, 2, 3, 4, 7, 8, 10, 12, 13, 14, 17, 20, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 31, 33, 34 में सड़क निर्माण व नाली निर्माण का कार्य कराया जायेगा. विभाग ने बताया कि इसके लिए 30 सितंबर को निविदा प्राप्त की जायेगी. उल्लेखनीय है कि इन वार्डों की कच्ची सड़कों का काफी खराब हालात हैं, जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी होती है. बारिश होने के बाद स्थिति और भी खराब हो जाती है पर अब इन सड़कों के बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी. लोगों का कहना है कि नगर परिषद का यह एक सकारात्मक कदम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement