कुचायकोट : रामपुर खरेया गांव से दो दिनों से लापता युवक का शव गुरुवार को चंवर में पेड़ से लटकता मिला. उसकी हत्या करने के बाद गले में फंदा बांध कर पेड़ में लटका दिया गया था. घटनास्थल से मारपीट किये जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. युवक का हाथ टूटा हुआ पाया गया है, नाजुक अंग पर भी गंभीर चोट है. पुलिस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़ कर जांच कर रही है. हालांकि, परिजनों की तरफ से किसी तरह की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.
परिजनों से पुलिस पूछताछ कर हत्या के कारणों को जानने में लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया के रहनेवाले खेदन चौधरी का 25 वर्षीय बेटा जितेंद्र यादव मंगलवार को घर से साइकिल लेकर निकला. देर रात तक घर नहीं आया. बुधवार की रात तक परिजनों ने उसकी तलाश की. गुरुवार की सुबह भोपतपुर चंवर में स्थित पेड़ से लटका हुआ शव देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया.