राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के ईसापुर परसथुआ मार्ग पर ईंटवा मोड़ के पास राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक ददन राम के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी ईसापुर की तरफ से पैशन प्रो बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिनका पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया और पकड़ लिया़
इसके बाद जब इनकी पुलिस ने जांच की, तो इनके पास से 12 बोतल 750 मिली ग्राम और 48 बोतल र्क्वाटर बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति अशोक साह और देवेंद्र चौधरी रसेन गांव के रहनेवाले हैं, जो उतर प्रदेश से रामपुर के रास्ते से होकर इस शराब को लेकर जा रहे थे़ विदित हो कि शराबबंदी के बाद सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के बाद भी शराब का खेप बिहार में आ रहा है़