केसठ : प्रखंड के दसियांव गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जी का छठीहार उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसका नेतृत्व मंदिर के पुजारी श्री लक्ष्मण दास जी महाराज ने किया. छठीहार उत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं व भक्तों ने भाग लिया. भजन कीर्तन में भक्त खूब झूमे. इस दौरान जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के छठे दिन हर साल यह उत्सव मनाया जाता है.
ठाकुर जी की पालकी यात्रा शिव मंदिर से निकल कर पूरब टोला व पश्चिम टोला होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया. पूजारी जी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से हर साल ठाकुर जी की पालकी का भ्रमण पूरे गांव में कराया जाता है.यात्रा के दौरान भक्तों के द्वारा जगह-जगह आरती उतारी गयी और फूलों की बर्षा की गयी. हर कोई ठाकुर जी का दर्शन करने को लेकर बेताब दिखा.भक्तों ने स्वयं ठाकुर जी की पालकी में कंधा लगाया. मौके पर वार्ड सदस्य अशोक कुमार दूबे, आशुतोष कुमार पांडेय, मन्नु दूबे, गिदिक दूबे धर्मेंद्र दूबे, घनश्याम दुबे, महात्मा दुबे और छोटे छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.