वार्ड 21 में भी जल निकासी, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण और सफाई का मुद्दा छाया रहा. लोग इन समस्याओं से काफी परेशान हैं. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड में पहुंची, तो लोगों ने अपनी समस्याओं को सुनाया. लोगों ने यह माना कि कई काम हुए हैं, पर अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. इधर, वार्ड पार्षद बताते हैं कि कई काम सत्ता पक्ष के भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण रुका हुआ है. सफाई की व्यवस्था में भी सत्ता पक्ष भेदभाव करता है.
Advertisement
जहां जी किया, फेंक दिया कूड़ा
वार्ड 21 में भी जल निकासी, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण और सफाई का मुद्दा छाया रहा. लोग इन समस्याओं से काफी परेशान हैं. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड में पहुंची, तो लोगों ने अपनी समस्याओं को सुनाया. लोगों ने यह माना कि कई काम हुए हैं, पर अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. इधर, […]
बक्सर : सोहनीपट्टी शहर के बीचो-बीच है. यहां पूरी तरह गांव का माहौल, पर वार्ड शहर का है. प्रसिद्ध व प्राचीन गोरैया बाबा पूजा स्थल भी इसी वार्ड में है. इस मुहल्ले में करीब 150 परिवार हैं. सबसे ज्यादा परेशानी यहां के लोगों को कूड़ा फेंकने सके लिए है. कूड़ा फेंकने के लिए यहां कोई स्थल नहीं है. ऐसे में खुले में ही कूड़ा फेंका जाता है.
यहां कोई डस्टबीन भी नहीं लगा है. पार्षद बताते हैं कि ट्रैक्टर से कूड़ा उठाव के लिए अब तक कोई रोस्टर नहीं बना है. नप से ठेला गाड़ी भी नहीं मिली है. पुराने और जर्जर ठेला गाड़ी से जैसे-तैसे कूड़े का उठाव कराया जाता है. इधर, इसी वार्ड में पड़नेवाले गोरैया बाबा और सायर देवी पूजा स्थान पर ही काफी जलजमाव है. भक्तों की पूजा अर्चना भी बाधित है. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग परेशान ओर हताश हैं.
पार्षद बताते हैं कि इसके लिए नप को कई बार आवेदन दिया गया कि कोई समाधान निकलना चाहिए, पर अब तक कुछ नहीं हुआ. वार्ड में करीब पांच हजार की आबादी है, जिसमें 33 सौ वोटर हैं. तीन सालों तक सत्ता पक्ष में रहे पार्षद ने कई योजनाओं को लागू कराया. फिर भी कई काम अभी बाकी है.
अभी भी यहां कच्ची सड़कें हैं. इन कच्ची सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हाेती है. वार्ड पार्षद से पूछा गया, तो वार्ड पार्षद बताते हैं कि उनके वार्ड में दो सफाई कर्मी आते हैं, जिनसे सफाई करायी जाती है. सत्ता पक्ष सफाई कराने में काफी भेद-भावपूर्ण नीति अपनाता है. एलइडी लाइड भी नहीं लगी है. ऐसे में शाम होने पर वार्ड में अंधेरा पसर जाता है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत करीब 92 परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है. ऐसे में इन परिवारों को महंगे दामों पर अनाज खरीदना पड़ता है.
वार्ड नंबर 21 की सड़क पर जमा बारिश का पानी.
एलइडी लाइट नहीं होने से शाम होते छा जाता है अंधेरा
बरसात में अक्सर सड़क पर जलजमाव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. एलइडी लाइट भी नहीं लगी है. इससे लोगों को परेशानी होती है.
अमित कृष्णा
नालियों की सफाई नियमित नहीं होती है. दलित बस्ती की ओर पार्षद का ध्यान नहीं है. यहां कई तरह की असुविधाएं हैं. कई जगहों पर चापाकल भी नहीं लगा है.
जय शंकर उपाध्याय
एलइडी लाइट नहीं लगने से रात में अंधेरा पसर जाता है. नगर पर्षद को हर जगह एलइडी लाइट लगा देनी चाहिए, ताकि रात में लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.
उमेश उपाध्याय
वार्ड को एक भी लाइन नहीं मिली है
पीसीसी सड़कों का निर्माण कराया गया है. कुछ जगहों पर पक्कीकरण बाकी है. सत्ता पक्ष के भेदभाव नीति के कारण कई काम बाधित हैं. वार्ड को एक भी एलइडी लाइट नहीं मिली है और न ही कहीं डस्टबीन लगाया गया. इससे परेशानी बनी हुई है
पूनम श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद
घरों में शौचालय नहीं है. नगर पर्षद को हर घर में शौचालय का निर्माण शीघ्र कराना चाहिए, ताकि सरकार का स्वच्छता मिशन पूरा हो सके, लेकिन ध्यान ही नहीं है.
घीवढारो देवी
राशन कार्ड बनाने में काफी त्रुटि हुई है. कई लोगों का नाम छूट गया है, जिससे काफी परेशानी होती है. विभाग को हर हाल में राशन कार्ड बनाना चाहिए, जिससे सभी को राशन मिले है.
माया देवी
वार्ड में कई काम हुए हैं. फिर भी बहुत काम अभी बाकी है, जिसे पूरा करने की जरूरत है. नाली-गली निर्माण समेत कई कामों को अभी पूरा करना होगा. इस पर वार्ड पार्षद को लगना होगा.
उर्मिला देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement