35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा में शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बरामद शराब उत्तरप्रदेश की बनी हुई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई चौसा : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली की चौसा खिलाफतपुर गांव में […]

बरामद शराब उत्तरप्रदेश की बनी हुई

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
चौसा : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली की चौसा खिलाफतपुर गांव में यूपी से शराब लाकर अवैध तरीके से बेची जा रही है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खिलाफतपुर गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक घर में बिक्री के लिए रखी गयी भारी मात्रा में यूपी मेड की देशी व मशालेदार शराब की बोतलों के साथ सुनील उपाध्याय और लालबाबू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों शराब कारोबारियों के यहां 30 बोतल देशी तथा 08 बोतल मशालेदार शराब बरामद की गयी, जो यूपी से चोरी छिपे लाकर यहा महंगी कीमत पर बेची जा रही थी. पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किये गये दोनों कारोबारियों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दी. गौरतलब हो कि बिहार में शराब की बिक्री व पीने पर पूर्णता प्रतिबंध लगाने के बाद यूपी और बिहार के शराब माफियाओं के द्वारा शराब बेचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें