19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की राशि पर हुआ समझौता

राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेते अधिकारी. बक्सर, कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 16 बेंचों का गठन किया गया था. लोक अदालत में 284 मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमें एक करोड़ 23 लाख की […]

राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेते अधिकारी.

बक्सर, कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को बक्सर व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल 16 बेंचों का गठन किया गया था. लोक अदालत में 284 मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमें एक करोड़ 23 लाख की राशि समझौता के आधार पर वसूल की गयी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार मल्लिक की देखरेख में अदालत लगायी गयी, जिसमें विधिक सेवा प्राधिकार के महासचिव उदय कुमार उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत सामूहिक प्रयास से सफल रहा. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया के पटना से आये चीफ मैनेजर शशि रंजन मालवीय के निर्देश में मामलों को निष्पादित किया गया, जिसमें 16 लाख की ऋण राशि पर हस्ताक्षर किया गया.
निबटाये गये 284 मामले
राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी विभागों से जुड़े 284 मामलों का निबटारा किया गया, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थे. इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत से लोगों का जुड़ाव अधिक-से-अधिक हो, इसके लिए बैंकों को पूर्ण रूप से सहयोग करना होगा.
इस मौके पर एडीजे-4 अशोक कुमार पांडेय, सीजेएम हरिशंकर, न्यायिक पदाधिकारी रवींद्र कुमार राय, संदीप सिंह, राजेश कुमार वर्मा, विकास मिश्रा, अरविंद कुमार, शिवकुमार, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
राष्ट्रीय लोक अदालत में 284 मामले किये गये निष्पादित, बैंक ऑफ इंडिया ने 16 लाख का किया समझौता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें