निगरानी समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
बक्सर : जिलास्तरीय निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम कार्यालय में हुई. अध्यक्षता डीएम रमण कुमार ने की. बैठक में जिले में चल रहे केबल टेलीविजन के प्रदर्शन पर निगरानी रखने पर विमर्श किया गया. जिले में चलनेवाले केबल नेटवर्क व केबल ऑपरेटरों पर नकेल कसने की बात डीएम ने कही. डीएम ने कहा कि केबल नेटवर्किंग पर ध्यान रखना होगा.
सभी सदस्य इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा कोई प्रदर्शन या न्यूज का प्रसारण नहीं हो, जिससे जनमानस पर खराब असर पड़े. प्रसारण से धर्म, संप्रदाय एवं आस्था पर दूषप्रभाव तो नहीं हो रही इस पर ध्यान रखना होगा. इसका प्रतिदिन अनुश्रवण करना है. गलत प्रसारण एवं प्रदर्शन पर केबल नेटवर्क अधिनियम-1995 के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, यह भी पता लगाना है कि केबल नेटवर्कवाले किसी के दबाव में गलत प्रसारण तो नहीं कर रहा है. प्रदर्शन प्रसारण गैर-कानूनी नहीं होने चाहिए.
बैठक में डीएम ने बताया कि गत दिनों में छपरा जिले में एक धरना को सोशल मीडिया के तहत गलत प्रसारण पर समाज में विरोध हुआ. इसके कारण कुछ दिनों तक पूरे जिले का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. इसके बाद आनन-फानन में उक्त टीवी के प्रसारण को बंद करा दिया गया. ऐसी घटना जिले में न हो सके इसके लिए सदस्य प्रतिदिन मॉनेटरिंग करते रहें. साथ ही तथ्य से समिति के सदस्यों को अवगत कराते रहे.