ब्रह्मपुर : प्रखंड के उतरी नैनिजोर के प्रबोधपुर डेरा के ग्रामीणों को अब तक न तो मुआवजे की राशि मिली है और न ही इंदिरा आवास ही मिल पाया है. अप्रैल, 2014 में उतरी नैनिजोर पंचायत के प्रबोधपुर डेरा पर आग लगी थी, जिसमें 35 लोगों के झोंपड़ीनुमा मकान जल कर राख हो गया था.
उस समय तत्कालिन सीओ सुनील उपाध्याय ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पर्याप्त मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन घटना के बाद मात्र बारह लोगों को ही इंदिरा आवास आवंटीत हुआ. बाकी के 23 परिवारों के लोग आज तक इंदिरा आवास के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे है़ं