Advertisement
40 फुट की ऊंचाई से गिरा युवक, मौत
बक्सर : शहर के रामरेखा घाट स्थित किला देखना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. किला पर चढ़ कर गंगा नदी का नजारा देखने के चक्कर में वह नीचे गिर पड़ा. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामरेखा घाट निवासी मकरध्वज पांडेय का पुत्र जितेंद्र पांडेय के रूप में […]
बक्सर : शहर के रामरेखा घाट स्थित किला देखना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. किला पर चढ़ कर गंगा नदी का नजारा देखने के चक्कर में वह नीचे गिर पड़ा. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामरेखा घाट निवासी मकरध्वज पांडेय का पुत्र जितेंद्र पांडेय के रूप में की गयी है.
वहीं, अहले सुबह गंगा नदी किनारे युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डाक्टरों ने बताया कि सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई प्रतीत हो रही है. उसकी गरदन भी टूट गयी है. डाॅक्टरों के अनुसार मौत 15 से 18 घंटे पहले हुई है. वहीं, पुलिस यह मान रही है कि किला की ऊंचाई से गिर जाने की वजह से उसकी मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार बेल्डिंग का काम करनेवाले मकरध्वज पांडेय का पुत्र जितेंद्र ठेले पर घूम कर चना बेचता था. सोमवार की शाम वह रामरेखा घाट स्थित किला देखने गया था. इस क्रम में किला से गंगा की लहरों को देखने के चक्कर में करीब चालीस फुट नीचे गिर पड़ा. सुबह जब लोग रामरेखा घाट पर पहुंचे, तो उसका शव दिखायी दिया. काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी. ऐसे में तरह-तरह की चर्चा चलती रही. बाद में मृतक की पहचान होने पर स्थिति स्पष्ट हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement