28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम बदल कर रविप्रकाश चलाता था फर्जी विद्यालय

बक्सर : छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपित रवि प्रकाश नाम बदल-बदल कर स्कूलों का संचालन करता था. रवि प्रकाश के इस खेल में उसका भाई भी बखूबी साथ निभाता था. इन स्कूलों के नाम पर वह करोड़ों रुपये की राशि गटक ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसका रवनी वह स्थित सीताराम कैलाखी हाइस्कूल, हथुआ स्थित […]

बक्सर : छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपित रवि प्रकाश नाम बदल-बदल कर स्कूलों का संचालन करता था. रवि प्रकाश के इस खेल में उसका भाई भी बखूबी साथ निभाता था. इन स्कूलों के नाम पर वह करोड़ों रुपये की राशि गटक ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसका रवनी वह स्थित सीताराम कैलाखी हाइस्कूल, हथुआ स्थित सूर्यनारायण हाइस्कूल व धनसोई में किशोरी सिन्हा हाइस्कूल चलता था.
सभी स्कूलों में वह अलग-अलग नाम से प्राचार्च के पद पर तैनात था. पुलस उससे पूछताछ कर इस खेल में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा करने में जुटी है. साथ ही इस मामले में आरोपित किये गये अन्य आरोपितों के ठिकानों के बारे में भी पता लगा रही है.
पुलिस की पकड़ में आते ही बीमार हुआ रवि : छात्रों की हिस्से की राशि डकारनेवाला रवि प्रकाश मंगलवार को पुलिस की पकड़ में आते ही बीमार पड़ गया. शिकंजे के पीछे पहुंचते ही उसे पेट में दर्द होने लगी.
उसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि पुलिस उसकी बीमारी को महज बहाना मान रही है. पुलिस का मानना है कि पूछताछ से बचने के लिए वह पेट में दर्द होने की बात बता रहा है.
थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि गिरफ्तारी के तुरंत बाद रवि द्वारा पेट में दर्द की शिकायत की जाने लगी. ऐसे में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, पर वह इलाज से संतुष्ट नहीं हुआ और बाहर भेजने की मांग करने लगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में वरीय अफसरों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें