28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तों से गुलजार हुआ नगर पंचित मां काली का दरबार

मां काली की भव्य प्रतिमा. वार्षिकोत्सव पूजन आज मेले का आकर्षण होगा डिजनीलैंड डुमरांव : सावन शुरू होने के साथ नगर पंचित मां काली के दरबार में भक्ति की अविरल धारा व जयघोष से गूंजने लगता है. सावन माह के शुक्लपक्ष सप्तमी तिथि को भव्य वार्षिकोत्सव पूजन प्रत्येक साल यहां होता है, जिसमें दूर-दराज के […]

मां काली की भव्य प्रतिमा.

वार्षिकोत्सव पूजन आज
मेले का आकर्षण होगा डिजनीलैंड
डुमरांव : सावन शुरू होने के साथ नगर पंचित मां काली के दरबार में भक्ति की अविरल धारा व जयघोष से गूंजने लगता है. सावन माह के शुक्लपक्ष सप्तमी तिथि को भव्य वार्षिकोत्सव पूजन प्रत्येक साल यहां होता है, जिसमें दूर-दराज के श्रद्धालु पूजा-अर्चना व दर्शन के लिए पहुंचते है़ं पूजनोत्सव की तैयारी काली आश्रम पूजा समिति द्वारा एक माह पूर्व शुरू हो जाती है़ पूजनोत्सव की तैयारी में लगे आयोजन समिति अध्यक्ष भगवान वर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना, सचिव संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप यादव के अलावे अशोक चंद्रवंशी, संतोष गुप्ता आदि जुटे हुए हैं.
शक्तिपीठ के रूप में है प्रचलित : काली आश्रम मेंं वार्षिकोत्सव के दिन सुबह से 12 बजे दिन तक जलभरी, दो बजे तक मतहा के द्वारा पूजन और उसके बाद 8:30 बजे माता का गर्भगृह बंद होने के बाद नौ बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा.इस दौरान विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रद्धालु मन्नतें मांगेंगे. मंदिर के पुजारी ललन मिश्र व निरंजन ने बताया कि मनोकामना पूर्ण करनेवाली मां काली का मंदिर शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें