19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर तार से अब तक चार मरे

बक्सर : नगर के कई मुहल्लों में विद्युत तार काफी कम ऊंचाई पर झूल रहा है. ऐसे में नदांव में युवक को करेंट लगने से होनेवाली मौत जैसी घटनाएं शहर के इन इलाकों में भी घट सकती है. विभाग इन एलटी तारों को ऊंचा करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है. कई मुहल्ले […]

बक्सर : नगर के कई मुहल्लों में विद्युत तार काफी कम ऊंचाई पर झूल रहा है. ऐसे में नदांव में युवक को करेंट लगने से होनेवाली मौत जैसी घटनाएं शहर के इन इलाकों में भी घट सकती है. विभाग इन एलटी तारों को ऊंचा करने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा है. कई मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना भी बिजली विभाग को दी है. फिर भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगता. नतीजा करेंट से मौत हो रही है.

छह फुट की ऊंचाई पर झूल रहा तार
शहर का चीनी मिल काफी सघन इलाका है. बाइपास रोड से शांतिनगर पुल पार कर लोग कचहरी और समाहरणालय के लिए आते हैं. इस रोड में लगा एलटी तार काफी कम ऊंचाई पर लटका हुआ है. महज छह फुट की ऊंचाई पर लटके तार से कभी भी हादसा हो सकता है. घर के चौखट के बराबर इसकी ऊंचाई है. हर दिन हजारों लोग इस रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन काफी बच-बचाते हुए. यदि थोड़ी सी चूक हुई, तो जान चली जा सकती है.
ऐसे में यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक तरह जहां राहगीरों को जान जाने का भय रहता है, तो वहीं दूसरी तरफ मुहल्लावासियों को हर दिन मौत का खौफ रहता है. लोग बताते हैं कि इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गयी है. पर आज तक इस तार को ऊंचा नहीं किया गया, जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं. यहीं हाल वन शक्ति मुहल्ले की है. इस मुहल्ले में तार बास के सहारे लगाया गया है. कई जगहों पर झूलता हुआ तार लोगों के घरों तक पहुंचा हुआ है. वहीं, पोल पर लगे एलटी तार काफी कम ऊंचाई पर झूल रहा है. जिससे लोगों को परेशानी बनी हुई है.
शिकायत के बाद भी काम में बरती जा रही सुस्ती
एलटी तार में सटने से नदांव में मरा था युवक
26 जून को नावानगर में करेंट लगने से किसान की मौत हो गयी थी
चार जुलाई को केसठ में करेंट लगने से बाप और बेटी की मौत हो गयी थी.
अगस्त को नदांव में एलटी तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. तार छत के काफी समीप था.
चीनी मिल के समीप करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी थी.
तार बदलने का काम किया जा रहा है
कई जगहों पर तार बदलने का काम किया जा रहा है. जहां भी एलटी तार झुका हुआ है, उसे ऊँचा किया जायेगा. इसका भी काम जारी है. जल्द ही आने वाले दिनों में तार को दुरुस्त कर लिया जायेगा. फिलहाल नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे इसके लिए तार से सटे पेड़ों के टहनियों की छटाई की जा रही है. वहीं कई मुहल्लों को भी चिन्हित किया गया है जहां तार नीचे की तरफ झूल रहे हैं. उन्हें जल्द ठीक कर लिया जायेगा.
अभिषेक कुमार, विद्युत एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें