Advertisement
वातानुकूलित भवन में काम करेंगे वकील
जल्द शुरू होगा निर्माण, उपलब्ध होंगी तमाम सुविधाएं बक्सर (कोर्ट) : बक्सर कोर्ट से अधिवक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें टूटी झोपड़ियों में बैठ कर काम करना नहीं पड़ेगा. आने वाले दिनों में अधिवक्ता वातानुकूलित भवन में काम करेंगे. उनका अपना सुंदर चैंबर होगा जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. इसकी प्रक्रिया पूरी कर […]
जल्द शुरू होगा निर्माण, उपलब्ध होंगी तमाम सुविधाएं
बक्सर (कोर्ट) : बक्सर कोर्ट से अधिवक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें टूटी झोपड़ियों में बैठ कर काम करना नहीं पड़ेगा. आने वाले दिनों में अधिवक्ता वातानुकूलित भवन में काम करेंगे. उनका अपना सुंदर चैंबर होगा जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा. भवन निर्माण की सुगबुगाहट तेज हो गयी है.
बार एसोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि अधिवक्ताओं के भवन निर्माण के लिए सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया गया है. गत दिनों पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के आगमन पर बार एसोसिएशन ने अपनी मांगों को रखा था. वर्तमान में टूटी झोपड़ियाें एवं टीन के शेड में कोर्ट के काम का निबटारा करते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन की जो समस्या थी उसे भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जैसे ही हरी झंडी मिलती है तो निर्माण शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण अधिवक्ता किसी तरह कार्य करने को मजबूर हैं.
बक्सर (कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक ने मंगलवार को रेडक्रॉस पहुंच रक्तदान किया. रेडक्रॉस के लोगों ने बताया कि हर तीन माह के अंतराल पर जिला जज द्वारा रक्तदान किया जाता है जो गरीब व लाचार लोगों के काम आता है. इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, जिला पार्षद बंटी शाही, श्रवण कुमार, डॉ शशांक शेखर, दिनेश कुमार जायसवाल, डॉ अनिल, बुलबुल प्रसाद, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
बक्सर (कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत के परिप्रेक्ष्य में बैंक अधिकारियों के साथ मंगलवार को एडीजे 6 ने बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 6 उदय कुमार उपाध्याय ने कहा कि बैंक ऋणियों को नोटिस करे ताकि 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके.
साथ ही डूब रहे सरकारी राजस्व की वसूली ज्यादा से ज्यादा हो सके. उन्होंने कहा कि बैंकर्स को इसमें अहम भूमिका निभानी होगी. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के मनोज कुमार सिंह, संजय नारायण श्रीवास्तव, सुरेंद्र राय, योगेश नारायण राय सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement