Advertisement
पंजाब मेल हुई बेपटरी
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर बक्सर स्टेशन के पास पंजाब मेल बेपटरी हो गयी. अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल की इंजन का पहिया पटरी से उतर गया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. जोरदार आवाज होने से यात्री दहशत में आ गये. ट्रेन के चालक ने इसकी जानकारी कंट्रोल को दी. […]
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर बक्सर स्टेशन के पास पंजाब मेल बेपटरी हो गयी. अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल की इंजन का पहिया पटरी से उतर गया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. जोरदार आवाज होने से यात्री दहशत में आ गये. ट्रेन के चालक ने इसकी जानकारी कंट्रोल को दी. इसके बाद घटनास्थल के लिए एआरटी टीम को रवाना किया गया.
सूचना मिलने के साथ ही डीआरएम आरके झा अपनी पूरे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस हादसे के कारण दो घंटे तक रेल यातायात बाधित रही. देर रात इंजन के पहिये को पटरी पर चढ़ा कर आगे के लिए रवाना किया गया. इस घटना में दर्जन भर यात्री मामूली रूप से घायल हो गये. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0612-221232 जारी किया है.
बताया जाता है कि रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण घटना हुई है. जानकारी के अनुसार बक्सर रेलवे स्टेशन से पंजाब मेल रात 9.06 बजे खुली. डुमरांव पहुंचने से पहले बक्सर व बरुना रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 656/12-10 के बीच की टूटी हुई ट्रैक के कारण डाउन पंजाब मेल का इंजन डिरेल हो गया. ट्रेन के पटरी से उतरने से लोगों को तेज झटका लगे और बोगियों में अफरातफरी मच गई.
ट्रेन के सामान्य होते ही ड्राइवर डीपी यादव व सुमन यादव ने इसकी सूचना स्टेशन को दी.आनन-फानन में डाउन की सभी गाड़ियों को रोका गया. सूत्रों के अनुसार मुगलसराय से पटना जा रही 63228 डाउन पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने पटरी में गड़बड़ी की सूचना दी थी. लेकिन, अधिकारियों एवं कर्मियों ने इस गंभीरता से नहीं लिया और टूटी पटरी पर ही पंजाब मेल को दौड़ा दिया. एजीएम टीपी सिंह भी अपने स्पेशल सैलून से घटनास्थल पहुंचे. दूसरी इंजन के सहारे सभी बोगियों को बक्सर स्टेशन लाया गया.
दो दर्जन ट्रेनें हुईं विलंब : पंजाब मेल का इंजन बेपटरी होने से रेल परिचालन पर इसका सीधा असर पड़ा. अप और डाउन में भी कई ट्रेनें घंटों लेट चली जिससे यात्री हलकान रहे. डाउन में जाने वाली राजधानी समेत आनंद विहार कोलकाता एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनाें का परिचालन प्रभावित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement