नावानगर में दो, डुमरांव में छह व धनासोई में दस लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
Advertisement
बिजली चोरी में 18 पर प्राथमिकी दर्ज
नावानगर में दो, डुमरांव में छह व धनासोई में दस लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी नावानगर/डुमरांव/धनसोई : बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से विभाग के राजस्व में वृद्धि होने के साथ ही बिजली चोरी करनेवालों […]
नावानगर/डुमरांव/धनसोई : बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से विभाग के राजस्व में वृद्धि होने के साथ ही बिजली चोरी करनेवालों के बीच बेचैनी बढ़ी हुई है. बासुदेवा ओपी के चकौड़ा डेरा व बासुदेवा गांव में अलग-अलग टीमों के द्वारा रविवार काे छापेमारी की गयी. बासुदेवा डेरा में छापेमारी के दौरान किशोरी सिंह को अवैध रूप से बोरिंग चलाते पकड़ा गया. इसकी जानकारी देते हुए टीम का नेतृत्वकर्ता प्रभारी सहायक अभियंता रवि रंजन ने बताया कि दो लाख 39 हजार रुपये बकाया पर मार्च 15 में कनेक्शन काट दिया गया था, लेकिन वे चोरी से बोरिंग चला रहे थे.
जो बिजली चोरी में पकड़े गये. बिजली एसडीओ द्वारा 35 हजार 942 रुपये जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, दूसरी तरफ बासुदेवा गांव के ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में बिना कनेक्शन के टोका फंसा कर बिजली जलाने को लेकर विद्यालय के प्रोपराइटर ददन कुमार मिश्रा पर नौ हजार 342 का जुर्माना लगाते हुए जेइ शिवशंकर सिंह द्वारा नावानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली विभाग के इस कार्रवाई से नावानगर क्षेत्र में चोरी छुपे बिजली का उपयोग करनेवाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. चोरी छुपे टोका फंसानेवाले लोग टीम के औचक जांच अभियान की खबर सुन अपना टोका उतार लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement